Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 47 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में कोई मौत नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 47,092 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Omicron

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में दो दिन बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। जबकि 36 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 28 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 39 हजार के पार पहुंच गया है।

2 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 47,092 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,28,57,937 हो गया है।

घाटी में बढ़ा अमेरिकी हथियारों से लैस आतंकियों का खतरा, हर स्थिति से निपटने के लिए CRPF पूरी तरह तैयार- DG

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 509 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,39,529 गई है। भारत में इस वक्त 3,89,583 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 20 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 35,181 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,20,28,825 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

“तालिबान के साथ हजारों की तादाद में पाक आतंकी आ रहे हैं” अशरफ गनी ने पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति को कर दिया था आगाह

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 1 सितंबर को 16,84,441 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 1 सितंबर तक कुल 52,48,68,734 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में दो दिन बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। 1 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि पिछले एक दिन में 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि इस दौरान 42 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।

ये भी देखें-

वहीं पिछले एक दिन में 59,013 सैंपल की जांच हुई जिनमें महज 0.06 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,37,800 हो चुकी है जिनमें से 14,12,375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 25,082 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली में 343 सक्रिय मामले हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें