Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 46,164 नए केस, दिल्ली में 5 दिन बाद दर्ज हुई एक मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 46,164 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पांच दिन बाद 25 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) से एक मरीज की मौत हुई। वहीं, 35 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 25 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 600 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 36 हजार के पार पहुंच गया है।

26 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 46,164 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,25,58,530 हो गया है।

तालिबान से मिलने वाली हर चुनौती से निपटने के लिए भारत तैयार, अफगान में उम्मीद से पहले बदले हालात ने सबको चौंकाया- CDS

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 607 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,36,365 गई है। भारत में इस वक्त 3,33,725 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 17 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,17,88,440 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

राजस्थान: बाड़मेर में गिरा भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट, पायलट सुरक्षित

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 25 अगस्त को 17,87,283 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 25 अगस्त तक कुल 51,31,29,378 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पांच दिन बाद 25 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) से एक मरीज की मौत हुई। वहीं, 35 नए मामले सामने आए। जबकि, 86 मरीज ठीक हुए। साथ ही संक्रमण दर 0.05 फीसद रही।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 14,37,550 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 14,12,081 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 25,080 है। सक्रिय मरीजों की संख्या 411 से घटकर 389 हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें