Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से गई 496 लोगों की जान, दिल्ली में आए 45 नए केस

Omicron

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 26 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) से किसी की जान नहीं गई। वहीं, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 26 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 36 हजार के पार पहुंच गया है।

27 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 44,658 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,26,03,188 हो गया है।

जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल के 2 आतंकियों को हथियार के साथ दबोचा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 496 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,36,861 गई है। भारत में इस वक्त 3,44,899 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 18 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 32,988 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,18,21,428 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट पर भयानक आतंकी हमला, दर्जनों अमेरिकी सैनिक और 60 अफगानियों की मौत

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 26 अगस्त को 18,24,931 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 26 अगस्त तक कुल 51,49,54,309 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 26 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) से किसी की जान नहीं गई। वहीं, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

ये भी देखें-

दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद 16वीं बार एक दिन में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। दिल्ली में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,37,595 हो गया है और अब तक 25,080 लोगों की जान जा चुकी है। यहां अब तक 14,12,102 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें