Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में 464 मरीजों की मौत, दिल्ली में आए संक्रमण के 61 नए मामले

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

Coronavirus

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 5 अगस्त को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

5 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 44,643 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 464 मरीजों की मौत हुई है। भारत में इस वक्त 4,14,159 एक्टिव मामले हैं।

भारत के खिलाफ मानवाधिकार का राग अलापने वाले पाक में लगातार हो रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 10 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 41,096 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,10,15,844 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 49,53,27,595 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 5 अगस्त को 16,40,287 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 5 अगस्त तक कुल 47,65,33,650 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारत की अध्यक्षता में आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में होगी अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चर्चा

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 5 अगस्त को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की दर मामूली गिरावट के साथ 0.08 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,060 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले कुल 72,518 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 5 अगस्त को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,36,579 हो गई। अब तक 14.1 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 518 है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें