Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 43,509 नए मामले, दिल्ली में 3 मरीजों की जान गई

देश में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं।

Coronavirus

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 28 जुलाई को कोरोना (Coronavirus)  के 67 नए मामले सामने आए और इस दौरान 3 मरीजों की इस महामारी से जान चली गई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.09% हो गया है।

देश में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। 29 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 43,509 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में इस वक्त 4,03,840, एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटे में 38,465 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 97.38% है।
साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है।

जम्मू कश्मीर: इस बार की जश्न-ए-आजादी को याद रखेगा सारा जहां, पहली बार घाटी के 3305 गावों में होगा ये ऐतिहासिक काम

Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 28 जुलाई को 17,28,795 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 28 जुलाई तक कुल 46,26,29,773 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 28 जुलाई को कोरोना (Coronavirus)  के 67 नए मामले सामने आए और इस दौरान 3 मरीजों की जान चली गई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.09% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब 573 एक्टिव मामले हैं।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब 570 एक्टिव मामले हैं और 14,10,471 लोग इलाज के बाद अब तक ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,36,093 हो गया है, जबकि 25,049 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें