Coronavirus: बीते 24 घंटे में आए 42,982 नए मामले, दिल्ली में एक्टिव केस घटकर हुए 513

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 18 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus Omicron

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) बीमारी (Covid-19) के कारण कोई मौत नहीं हुई। पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले दर्ज किए गए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 18 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 26 हजार के पार पहुंच गया है।

5 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 42,982 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,12,114 पर पहुंच गई है।

रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए इजरायल पहुंचे भारतीय वायुसेना प्रमुख

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 533 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,26,290 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,11,076 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 9 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 41,726 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,09,74,748 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

NIA ने किया ISIS के खुरासान मॉड्यूल का भंडाफोड़, अलग-अलग राज्यों से 5 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 48,93,42,295 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 4 अगस्त को 16,64,030 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 4 अगस्त तक कुल 47,48,93,363 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) बीमारी (Covid-19) के कारण कोई मौत नहीं हुई। पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल मामले 1,436,518 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने 4 अगस्त को बताया कि 73 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,410,947 हो गई है और सक्रिय मामले घटकर 513 हो गए हैं।

ये भी देखें-

राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह पांचवीं बार है कि 24 घंटे के अंतराल में कोई मौत दर्ज नहीं की गई। इससे पहले, दिल्ली में 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई और 2 अगस्त को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी। 3 अगस्त को चार मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 25,058 हो गई थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें