Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 40,134 नए मामले, दिल्ली में एक मरीज की जान गई

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 40 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 16 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 1 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) के 85 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 16 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 24 हजार के पार पहुंच गया है।

2 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 40,134 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,16,95,958 पर पहुंच गई है।

अलर्ट जारी: भारत में बड़े फिदायीन हमले की फिराक में पाकिस्तान, ISI ने जैश-अलकायदा को सौंपी हमले की कमान

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 422 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,24,773 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,13,718 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 8 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 36,946 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,08,57,467 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर सरकार का मास्टर स्ट्रोक- पत्थरबाजों और हुड़दंगियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, पासपोर्ट बनाने से भी इनकार

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 47,22,23,639 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है, जिसमें बीते 24 घंटे में 17,06,598 लोगों ने वैक्सीन लिया। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 1 अगस्त को 14,28,984 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 1 अगस्त तक कुल 46,96,45,494 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 1 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) के 85 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत पर बनी हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

ये भी देखें-

बुलेटिन के मुताबिक, नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,350 हो गई। दिल्ली में अब तक 14.10 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 25,054 पर पहुंच गई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें