Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 38,948 नए केस, दिल्ली में लगातार 5वें दिन कोई मौत नहीं

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं।

Coronavirus

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में सिर्फ 30 कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 30 लाख के पार पहुंच गया है।

इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है। 6 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 38,948 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,30,27,621 हो गया है।

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सली मुहिम को लगा तगड़ा झटका, पुलिस ने हथियार के साथ 5 हार्डकोर नक्सलियों को दबोचा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 219 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,40,752 गई है। भारत में इस वक्त 4,04,874 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 21 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 43,903 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,21,81,995 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

मणिपुर: सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों की बड़ी योजना को किया विफल, लोंगफेलम के जंगलों से भारी मात्रा में हथियार जब्त

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 5 सितंबर को 14,10,649 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 5 सितंबर तक कुल 53,14,68,867 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली (Delhi) में सिर्फ 30 कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई। इसके बाद दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,37,959 पर पहुंच गया है। वहीं, लगातार पांचवें दिन भी संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद से यह 24वां दिन है, जब संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

ये भी देखें-

अभी तक दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 25,082 है। फिलहाल 351 मरीजों का उपचार चल रहा है। इस बीच 33 मरीज कोरोना महामारी से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 14,12,526 पर पहुंच गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें