Coronavirus: 24 घंटे में आए 38,353 नए केस, एक्टिव मामले बीते 140 दिनों में सबसे निचले स्तर पर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 38,353 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 10 अगस्त को पिछले 24 घंटों में 52 नए कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आए। इस दौरान यहां 45 लोगों ने इस महामारी को मात दी।

देश में कोरोना (COVID-19) के मामले घट-बढ़ रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। 11 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 38,353 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में इस वक्त 3,86,351एक्टिव मामले हैं, जो बीते 140 दिनों में सबसे कम संख्या है। फिलहाल देश में रिकवरी रेट 97.45% है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है।

एक पत्रकार के पास दो हथगोले!… इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगी है श्रीनगर पुलिस

Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 10 अगस्त को 17,77,962 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 10 अगस्त तक कुल 48,50,56,507 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी देखें-

वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi) में 10 अगस्त को पिछले 24 घंटों में 52 नए कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आए। इस दौरान यहां 45 लोगों ने इस महामारी को मात दी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में 10 अगस्त को बीते 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें