Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 37 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में लगातार 5वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं

बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 37 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 25 लाख के पार पहुंच गया है।

Coronavirus

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 24 अगस्त को लगातार पांचवें दिन कोरोना (Coronavirus) से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, 39 नए मरीजों की पुष्टि भी हुई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 25 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 600 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है।

25 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 37,593 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,25,12,366 हो गया है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 648 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,35,758 गई है। भारत में इस वक्त 3,22,327 एक्टिव मामले हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान शासन की एक और क्रूरता, पूर्व राष्ट्रपति के बनवाये विश्व प्रसिद्ध ‘गजनी गेट’ को तुड़वाया

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 17 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 34,169 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,17,54,281 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 24 अगस्त को 17,92,755 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 24 अगस्त तक कुल 51,11,84,547 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यूक्रेन का मिलिट्री विमान हाईजैक, अफगानिस्तान से 83 लोगों को रेस्क्यू कर कीव के लिए भरी थी उड़ान

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 24 अगस्त को लगातार पांचवें दिन कोरोना (Coronavirus) से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि, 39 नए मरीजों की पुष्टि भी हुई। दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में 39 नए मामले सामने आए। वहीं 114 मरीजों को छुट्टी दी गई।

राहत की बात है कि पिछले पांच दिनों से दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। हालांकि, बीते एक सप्ताह में आईसीएमआर ने 112 नए संक्रमित केस का पता लगाया है, जो नए आंकड़ों में जुड़ गए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या में बढ़त दर्ज की गई है।

ये भी देखें-

विभाग अनुसार दिल्ली में अभी तक कोरोना से 14,37,485 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,11,995 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 25,079 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 411 हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें