Coronavirus: देश में 149 दिनों के बाद एक्टिव केस पहुंचे सबसे निचले स्तर पर, दिल्ली में आए 36 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 36,401 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में सिर्फ 36 नए कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। 19 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 36,401 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, बीते 24 घंटे में 39,157 लोग करोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अबतक कुल 3,15,25,080 लोग इस महामारी को मात देने में कामयाब हो चुके हैं। भारत में इस वक्त 3,64,129 एक्टिव मामले हैं, जो बीते 149 दिनों में एक्टिव मामलों की सबसे कम संख्या है। फिलहाल रिकवरी रेट 97.51% है।

पाकिस्तानी लॉन्चिंग पैड्स से आतंकवादी नदारद, भारतीय सेना की खौफ से संगठन छोड़ भाग रहे आतंकी

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 18 अगस्त को 18,73,757 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 18 अगस्त तक कुल 50,03,00,840 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ दिन पर दिन नीचे गिरता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिविटी रेट दिल्ली में 18 अगस्त को अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहली बार 0.05 फीसदी हुई है।

झारखंड पुलिस ने एक साथ दो फ्रंटों पर हासिल की सफलता, कोरोना नियमों की निगरानी के अलावा नक्सलियों पर भी कसी नकेल

दिल्ली में बीते 24 घंटे में सिर्फ 36 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज तक के आंकड़ों के बाद दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,077 पहुंच गई। वहीं, कोरोना के सक्रीय मरीजों की बात करें तो अब भी 427 लोग बीमारी की इलाज करा रहे हैं।

ये भी देखें-

दिल्ली में कोरोना महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है। 24 घंटे में सामने आए 36 केस के बाद दिल्ली में अब तक का कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14,37,192 पर पहुंच गया है। 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 76 मरीज के साथ बीमारी से ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 14,11,688 पर पहुंच गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें