Coronavirus: देश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ 22 लाख के पार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में हुई 4 मौतें

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 22 लाख के पार पहुंच गया है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 17 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) के 38 नए मरीज मिले। इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या 30 थी, जबकि संक्रमण की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 22 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 32 हजार के पार पहुंच गया है।

18 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 35,178 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,22,85,857 हो गया है।

यूपी: आतंक के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा फैसला, देवबंद में बनने वाले कमांडो सेंटर में होगी तेज-तर्रार एटीएस दस्ते की तैनाती

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 440 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,32,519 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,67,415 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 14 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 37,169 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,14,85,923 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

यूपी: NIA को ISIS महिला एजेंटों की तलाश, आतंकी कमांडर उमर को दबोचने के लिए कानपुर में हो रही लगातार छापेमारी

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 17 अगस्त को 17,97,559 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 17 अगस्त तक कुल 49,84,27,083 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली (Delhi) में 17 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) के 38 नए मरीज मिले। इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या 30 थी, जबकि संक्रमण की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई। 6 अगस्त के बाद इतनी मौत एक दिन में देखने को मिली है।

ये भी देखें-

इसके साथ ही यहां कोरोना के कुल 1437156 मामले सामने आ चुके है, जिसमें 1411612 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 5.80 फीसदी है। साथ ही 25073 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें