Coronavirus: देश में आए कोरोना के 30,941 नए केस, राजधानी दिल्ली में एक मरीज की मौत

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

Omicron

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 24 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान एक कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीज ने जान गंवा दी है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 38 हजार के पार पहुंच गया है।

31 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 30,941 नए मामले सामने आए हैं।

झारखंड: 10 लाख का इनामी ये नक्सली अपने साथियों के साथ करेगा सरेंडर! कई पुलिसवालों की हत्या का है मुख्य आरोपी

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 350 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,38,560 गई है। भारत में इस वक्त 3,70,640 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 19 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 36,275 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,19,59,680 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश: बालाघाट जिले में नक्सली गतिविधियों पर लगेगा पूर्ण विराम, सीएम ने बनाई खास रणनीति

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 30 अगस्त को 13,94,573 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 30 अगस्त तक कुल 52,15,41,098 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 24 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान एक कोविड-19 संक्रमित मरीज ने जान गंवा दी है। दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,081 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.04 फीसदी है।

ये भी देखें-

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 375 हो गई है। कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 14,37,736 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने के बाद 36 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर  14,12,280 हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें