Corona Update: भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 35 लाख के पार, दिल्ली में आए 20 नए केस

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 35 लाख के पार पहुंच गया है।

Omicron

File Photo

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 20 सितंबर को कोरोना (Coronavirus) के 20 नए मामले सामने आए और इस दौरान किसी मरीज की जान नहीं गई।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 35 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 45 हजार के पार पहुंच गया है।

21 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 26,115 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,35,04,534 हो गया है।

रूस: पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी फायरिंग में 8 लोगों की मौत, हमलावर गिरफ्तार, भारत ने व्यक्त की गहरी संवेदना

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 252 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,45,385 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,09,575 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 27 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 34,469 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,27,49,574 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

पाक ने अपनाई तालिबानी रणनीति: सीमा पर ISI ने की नये आतंकी कमांडरों की नियुक्ति, सरेंडर करने वाले आतंकी के परिजनों को नहीं मिलेगी मदद

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 20 सितंबर को 14,13,951 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 20 सितंबर तक कुल 55,50,35,717 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 20 सितंबर को कोरोना (Coronavirus) के 20 नए मामले सामने आए और इस दौरान किसी मरीज की जान नहीं गई। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 28 लोग कोरोना को मात देने में सफल भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब 379 एक्टिव मामले हैं।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 14,13,053 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,38,517 हो गया है, जबकि 25,085 लोगों की अब तक इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें