Coronavirus: देश में आए 25,072 नए केस, दिल्ली में 13वीं बार एक दिन में मौत का कोई मामला नहीं

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 24 लाख के पार पहुंच गया है।

Coronavirus

Coronavirus

देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,34,756 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,33,924 एक्टिव मामले हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 24 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 34 हजार के पार पहुंच गया है।

23 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 25,072 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,24,49,306 हो गया है।

तालिबान राज को वैश्विक मान्यता दिलाने में जुटे चीन-पाकिस्तान, दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने किया आगाह

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 389 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,34,756 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,33,924 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 16 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 44,157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,16,80,626 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: सुकमा और दंतेवाड़ा में एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली गिरफ्तार, इनमें से एक ने किया था कलेक्टर को अगवा

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 22 अगस्त को 12,95,160 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 22 अगस्त तक कुल 50,75,51,399 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए। 22 अगस्त को लगातार तीसरे दिन इस महामारी के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

ये भी देखें-

कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह 13वीं बार है जब दिल्ली में एक दिन में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,37,317 हो गई है। इनमें से 14.11 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। महामारी से अब तक मृतकों की संख्या 25,079 है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें