Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 19,078 नए केस, दिल्ली में संक्रमण दर घटकर हुआ 0.73 फीसदी

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 3 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 49 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) को लेकर राहत भरी खबर है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमण दर घटकर 0.73 फीसदी हो गई है। जो अब तक का सबसे कम स्तर है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 3 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 49 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 19 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

2 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 19,078 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,05,788 पर पहुंच गई है।

Corona Vaccine Dry Run: देशभर में आज से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन, जानें कहां-कहां हैं सेंटर

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 224 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,49,218 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,50,183 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 99 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 22,926 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 99,06,387 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

झारखंड: इनामी नक्सली प्रशांत और सुधीर की गिरफ्तारी की भाकपा माओवादी ने की पुष्टि, जारी किया पत्र

देश में कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 1 जनवरी को 8,29,964 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 1 जनवरी तक कुल 17,39,41,658 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) को लेकर राहत भरी खबर है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमण दर घटकर 0.73 फीसदी हो गई है। जो अब तक का सबसे कम स्तर है। दिल्ली में पहली बार रिकवरी दर 97.45 फीसदी हो गई है। दिल्ली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 21लोगों की मौत हुई है।

ये भी देखें-

राजधानी में बीते कई दिनों से कोरोना के एक हजार से कम मामले आ रहे हैं। 1 जनवरी को संक्रमण के 585 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि, 21 मरीजों की मौत हो गई। 717 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटते मामलों के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमितों की कुल संख्या अब 6,25, 954 हो गई है। इनमें 6,10, 039 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 10557 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5358 हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें