Covid-19: बीते 24 घंटे में देश में आए 16 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 फीसदी

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 16 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गया है।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 16,862 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 16 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 51 हजार के पार पहुंच गया है।

15 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 16,862 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,40,37,592 हो गई है।

नगालैंड: असम राइफल्स ने म्यांमार सीमा से 3 उग्रवादियों को धर दबोचा, भारत में हमले की थी योजना

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 379 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,51,814 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,03,678 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 33 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 19,391 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,33,82,100 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Indian Navy Recruitent 2021: नेवी में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 14 अक्टूबर को 11,80,148 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 14 अक्टूबर तक कुल 58,88,44,673 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में 14 अक्टूबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और किसी रोगी की मौत नहीं हुई। संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 25,089 है। अब तक कुल 14,39,311 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। 14.13 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें