Corona Updates: देश में 231 दिनों बाद आए सबसे कम नए केस, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी न्यूनतम स्तर पर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 13,058 नए मामले सामने आए हैं। यह बीते 231 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 19 महीने बाद कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण सबसे कम देखने को मिला है। 18 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 15 लोग संक्रमित हुए हैं।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 13 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 150 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 52 हजार के पार पहुंच गया है।

19 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 13,058 नए मामले सामने आए हैं। यह बीते 231 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,40,94,373 हो गई है।

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना प्रमुख घाटी में मौजूदा हालात का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 164 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,52,454 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,83,118 एक्टिव मामले हैं। यह 227 दिनों में सक्रिय मामलों की सबसे कम संख्या है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 34 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 19,470 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,34,58,801 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

असम पुलिस का हाई अलर्ट- राज्य में मंडरा रहा है आतंकी हमले का खतरा

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 18 अक्टूबर को 11,81,314 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 18 अक्टूबर तक कुल 59,31,06,188 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi) में 19 महीने बाद कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण सबसे कम देखने को मिला है। 18 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 15 लोग संक्रमित हुए हैं। इससे पहले 28 मार्च, 2020 को सबसे कम नौ लोग संक्रमित मिले थे जब दिल्ली में कोरोना महामारी की शुरूआत थी। 

ये भी देखें-

विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 44739 सैंपल की जांच में 0.03 फीसदी दैनिक संक्रमण दर मिली है। इस दौरान 37 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इसी के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 14,39,405 हो चुकी है, जिनमें से 14,14,018 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। वहीं, 25,089 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 298 हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें