Coronavirus: भारत में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा सवा दो लाख के पार, अब तक 6,075 की मौत

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत कोविड-19 (COVID-19) महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित सातवां देश है।

Coronavirus

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत कोविड-19 (COVID-19) महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित सातवां देश है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 4 जून को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या सवा दो लाख पार हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2 लाख 16 हजार 919 लोग कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 6,075 की मौत हो चुकी है। हालांकि एक लाख चार हजार लोग ठीक भी हुए हैं। आज देश में 9,304 नए केस आए और 260 मौतें हुईं। देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं।

झारखंड: नक्सल कनेक्शन के खुलासे के बाद NIA ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर में की छापेमारी

कोरोना (Coronavirus) से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां कुल मरीजों का आंकड़ा करीब 75 हजार है। राज्य में अब तक 2 हजार 587 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 32 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। यहां अभी करीब 40 हजार एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, यहां अब तक करीब 26 हजार केस सामने आए हैं, जिसमें 208 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना (COVID-19) के कुल केस के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, यहां 23 हजार 645 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 606 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9542 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार 100 हो गया है, जिसमें 1122 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 9652 है, जिसमें 209 लोगों की मौत हो चुकी है।

नूतन ने अपने स्वीमिंग कॉस्टयूम से लिखी बोल्डनेस की नई परिभाषा, फिल्मों के संजीदा किरदारों ने उन्हें अमर बना दिया

मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मरीजों की संख्या 8588 है, जिसमें 371 की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 8729 है, जिसमें 229 लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना से हुई मौतों पर नजर डालें तो स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना (COVID-19) के संक्रमण से महाराष्ट्र में 2587, गुजरात में 1122, दिल्ली में 606, मध्य प्रदेश में 371, तमिलनाडु में 208 लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जाम गंवा चुके हैं।

वहीं, कोरोना (Coronavirus) से तेलंगाना में 99 , आंध्र प्रदेश में 68, कर्नाटक में 53, उत्तर प्रदेश में 229, पंजाब में 47 और पश्चिम बंगाल में 345 लोगों की जान गई है। इसके अलावा, राजस्थान में कोविड-19 (COVID-19) से 209, जम्मू-कश्मीर में 34, हरियाणा में 23, केरल में 11, झारखंड में 5, बिहार में 25, ओडिशा में 7, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5 और मेघालय में 1 मौत हुई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें