Coronavirus: भारत में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख 65 हजार के पार, 7,466 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2 लाख 65 हजार के पार पहुंच गई है।

Coronavirus

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2 लाख 65 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर 9 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीजों की कुल संख्या 2,66, 598 हो गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 7,466 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Coronavirus) के 9,987 नए मामले सामने आए हैं और 266 लोगों की जान गई है। हालांकि, 1,29,215 मरीज कोरोना (COVID-19) को मात देने में कामयाब भी हुए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी रेट 48.46 प्रतिशत पर हो गया है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली आदि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

उपराज्यपाल ने दिल्ली के सीएम का फैसला पलटते हुए कहा- ये सभी की दिल्ली, होगा सभी का इलाज

इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 हो गई है, जिसमें से 44384 सक्रिय केस हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,169 हो गई है और 40975 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 33229 पहुंच गए हैं। इसमें से 15416 सक्रिय मामले हैं, जबकि 286 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20,574 हो गई है। राजस्थान में कोरोना (COVID-19) के मरीज दस हजार से ज्यादा हो चुके हैं। 10,763 लोग संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में यहां 1,007 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों का आंकड़ा 29,943 पहुंच गया जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों में यहां 358 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 11,357 मरीज ठीक हो चुके हैं। राजधानी में कुल मौत का आंकड़ा अब 874 हो गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 10947 पहुंच गई है, जिसमें से 283 लोगों की मौत हुई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें