Coronavirus: भारत में हालात बदतर, पिछले 24 घंटों में टूटा मौतों का रिकॉर्ड

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार पार कर गई हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 194 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में जान गंवाने वालों का यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।

Coronavirus

File Photo

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार पार कर गई हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 194 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में जान गंवाने वालों का यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 6,566 नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 28 मई की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 हो गई है। देश में अब कोरोना (COVID-19) के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 86,110 हो गई है। वहीं, इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 4,531 लोगों ने जान गंवा दी है।

पुलवामा में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, IED से भरी थी कार; सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

पिछले 24 घंटे में 3,266 लोग रिकवर हुए हैं और इसके साथ कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 67,692 हो गई है। इस दौरान 194 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,337 हो गई है। राहत की बात यह है कि एक तरफ रिकवरी रेट वृद्धि हो रही है तो मृत्यु दर में गिरावट आ रही है।

बता दें कि इससे पहले, 27 मई को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6,387 मामले आए और 170 लोगों की मौत हुई थी। 26 मई को देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) से 6,535 नए केस सामने आए थे और 146 मौतें हुई थीं, तो 25 मई को रिकॉर्ड 6,977 नए मामले आए थे। वहीं, 24 मई को 6767 नए केस मिले थे और 147 लोगों की मौत हुई थी।

Breaking News: झारखंड के चाईबासा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया

गौरतलब है कि कोरोना (Coronavirus) से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है। यहां कोरोना के लगभग 57 हजार के करीब केस सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56,948 हो गया है, जिसमें 1,897 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है। यहां, बीते 24 घंटों में 792 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 15,257 पर पहुंच गया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 310 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें