
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं। विश्व के 205 देशों में फैल चुके इस संक्रमण से अब तक 108,827 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1,780,312 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। दुनिया में अब तक 404,029 लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।
अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और यहां पर अब तक कोरोना से संक्रमितों और मरने की संख्या विश्व-भर में सर्वाधिक 532,879 है जिनमें से अबतक 20,577 लोगों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus: झारखंड के गिरिडीह में सामने आया पहला मामला, अलर्ट पर जिला प्रशासन
यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण 19,468 लोगों की मौत हुई हैं। अब तक 152,271 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 163,027 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 16,606 लोगों की मौत हो गई है जो संक्रमितों का 10.2 फीसदी है।
विश्व में सबसे अधिक आबादी वाले दूसरे नंबर का देश भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़ी है। सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड़–19 के 1117 नए मामले सामने आए। इस दौरान 43 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश भर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढकर 8,446 पहुंच गई और अब तक 288 मौत दर्ज की गई है तो वहीं 969 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण वाले क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की पहचान के लिए पहले से ही एहतियाती कदम उठा रखे हैं। इसके तहत एक लाख से अधिक ‘आइसोलेशन बिस्तरों’ और 11,5000 ‘आईसीयू बिस्तरों’ के साथ देश भर में कुल 586 अस्पतालों को कोविड़–19 (Coronavirus) के इलाज के लिए विशेष हॉस्पिटल के रूप में चिह्नित किया गया है।
अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया समय पूर्व‚ सक्रिय और पूरी तरह से तैयार रहने वाली रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने क्रमिक रुख से उत्पन्न हो रही स्थिति के अनुरूप अपनी प्रतिक्रिया की।
<
p style=”text-align: justify;”>आयुष मंत्रालय ने श्वसन से जुड़े स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर दिशानिर्देश तैयार किए हैं। जिलों को इसे जिला स्तर पर आकस्मिक योजना में शामिल करने को कहा गया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App