यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह को हुआ कोरोना, PGI लखनऊ में भर्ती

यूपी के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालही में कारागार मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Kalyan Singh

कल्याण सिंह (फाइल फोटो)

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 15 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 83,809 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 49,30,237 पर पहुंच गई है।

देश में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। अब यूपी के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें सोमवार को PGI लखनऊ में एडमिट कराया गया है।

यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना का शिकार हो चुके हैं, यानी संक्रमित हुए हैं। हालही में कारागार मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी समेत 17 मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Coronavirus Updates: भारत में कोरोना का तांडव जारी, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 49 लाख के पार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।

कोरोना के कहर से देश की संसद भी नहीं बची है। संसद शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोविड-19 टेस्‍ट हुआ था। इसमें 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

बता दें कि भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के मामलों ने 49 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार से अधिक मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 1,000 से भी अधिक मरीजों की जान गई है।

15 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 83,809 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49,30,237 पर पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,054 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 80,776 हो गई है। भारत में इस वक्त 9,90,061 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 38 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 38,59,400 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें