Coronavirus: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1 लाख 57 हजार के पार, दिल्ली में आए 197 नए केस

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 106 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,57,157 हो गई है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 28 फरवरी को बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 197 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल मामले 6,39,289 हो गए हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 57 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

1 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 15,510 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,96,731 पर पहुंच गई है।

झारखंड: सरकार की पुनर्वास नीति का असर, 10 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली ने किया सरेंडर

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 106 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,57,157 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,68,627 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 11,288 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,07,86,457 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,43,01,266 लोगों को टीका लग चुका है।

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में घायल ढाबा मालिक के बेटे की मौत, 10 दिनों से चल रहा था इलाज

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 28 फरवरी को 6,27,668 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 28 फरवरी तक कुल 21,68,58,774 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi) में 28 फरवरी को बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 197 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल मामले 6,39,289 हो गए हैं। इन 24 घंटों में 168 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 6,27,044 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी देखें-

इन 24 घंटों में एक मरीज की मौत हुई, इसके साथ ही कोरोना से अब तक कुल 10,910 मौतें हो चुकी हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 1335 हैं। इस दौरान यहां 57,772 टेस्ट हुए और अब तक कुल 1,23,80,699 टेस्ट हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें