Coronavirus: देश में 65 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 24 घंटे में 75,829 नए केस

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्या 65 लाख के पार हो गई है। बीते 24 घंटे में 75,829 नए केस सामने आए हैं और 940 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus

अमेरिका के बाद कोरोना (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है। लेकिन बाकी देशों की तुलना में भारत में स्थिति बेहतर है। भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 84.12 प्रतिशत है।

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्या 65 लाख के पार हो गई है। बीते 24 घंटे में 75,829 नए केस सामने आए हैं और 940 लोगों की मौत हुई है।

देश में कुल 65,49,374 कोरोना (Coronavirus) के मामले हुए हैं, जिनमें से 9,37,625 एक्टिव केस हैं और 55,09,967 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना की वजह से 1,01,782 लोगों की मौत हो चुकी है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

ये भी पढ़ें- Kargil War: …जब लड़ाकू विमानों ने दुश्मन के ऊपर की ताबड़तोड़ बमबारी, सबकुछ कर दिया था भस्म

इसके अलावा देश में अब तक 7,89,92,534 कोरोना के सैंपल्स को टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 11,42,131 सैंपल्स को 3 अक्टूबर को टेस्ट किया गया। ये जानकारी ICMR ने दी है। हालांकि जिस तरह से भारत की जनसंख्या है, उस हिसाब से टेस्टिंग कम हो रही है। 

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां कोरोना के मामले 14 लाख के पार पहुंच चुके हैं और ढाई लाख एक्टिव केस हैं।

बता दें कि अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है। लेकिन बाकी देशों की तुलना में भारत में स्थिति बेहतर है। भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 84.12 प्रतिशत है। इसका पॉजिटिविटी रेट 6.63 प्रतिशत है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें