Coronavirus: देश में कोरोना के मामले घटे, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस

Coronavirus: कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में 45,230 नए केस सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 82,29,313 हो गई है।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हर 10 लाख लोगों में 5930 कोरोना (Coronavirus) के केस हैं और 88 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, यहां 1,25,672 एक्टिव केस हैं, वहीं केरल में 89,783 केस हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश का रिकवरी रेट सुधरा है और इस समय 91.54 है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में 45,230 नए केस सामने आए हैं और 496 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 82,29,313 हो गई है और कुल 1,22,607 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के एक्टिव केस 5,61,908 हैं और कुल 75,44,798 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 53,285 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं।

झारखंड: सिमडेगा में PLFI के चार नक्सली गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हर 10 लाख लोगों में 5930 कोरोना के केस हैं और 88 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, यहां 1,25,672 एक्टिव केस हैं, वहीं केरल में 89,783 केस हैं।

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश का रिकवरी रेट सुधरा है और इस समय 91.54 है। वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 11, 07, 43, 103 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 8,55,800 सैंपल्स की टेस्टिंग कल हुई। ये जानकारी ICMR ने दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें