
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना (Coronavirus) वैक्सीन बन जाने के बाद हर नागरिक का टीकाकरण किया जाएगा। देश के आखिरी छोर पर मौजूद व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में देश में 49,881 नए केस सामने आए हैं और 517 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 80,40,203 हो गई है और कुल 1,20,527 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 6,03,687, जिसमें बीते 24 घंटों में 7116 लोग कम हुए हैं।
देश में कोरोना से अब तक 73,15,989 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसमें 56,480 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं।
वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो देश में 28 अक्टूबर तक 10,65,63,440 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 10,75,760 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।
वहीं कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि देश के हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन लगेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बन जाने के बाद हर नागरिक का टीकाकरण किया जाएगा। देश के आखिरी छोर पर मौजूद व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज और टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन पर काम चल रहा है।
पीएम मोदी ने वैक्सीन पर ये भी कहा कि देश के किसी नागरिक को वैक्सीन से वंचित नहीं रखा जाएगा और सभी को कोरोना वैक्सीन लगेगी। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार नागरिकों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की सुविधा दे सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन पर एक्सपर्ट्स का ग्रुप काम कर रहा है। हम एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक ही आगे बढ़ेंगे। वैक्सीन बनने की प्रक्रिया अभी चल रही है, ट्रायल हो रहे हैं। अभी एक्सपर्ट्स ये कहने की स्थिति में नहीं हैं कि वैक्सीन कैसी होगी और किस व्यक्ति को कितना डोज दिया जाएगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App