कोरोना से दुनियाभर में 95 हजार लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में भारत में 49 मौत

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 809 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 49 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 6,725 हो गए

Coronavirus

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के 205 देशों में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 95,722 लोगों की मौत हो गई तथा 1,603,719 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 356,655 लोग इस वायरस (Coronavirus)  से ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus

अमेरिका में इस बीमारी से पिछले 24 घंटों में कुल 1900 लोगों की मौत हो गई है जो कि बृहस्पतिवार को हुई 1940 मौतों से थोड़ा ही कम है। अब तक करीब साढ़े चार लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान करीब दो हजार लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 16,691 पर पहुंच गया है। अमेरिका ने कोरोना (Coronavirus)  से मौतों के मामले में यूरोपीय देश स्पेन को पीछे छोड़ दिया है। अब वह केवल इटली से पीछे है। अमेरिका में इस बीमारी से अबतक कुल 468,566 लोग संक्रमित हो चुके हैं जो कि पूरे विश्व में किसी दूसरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 25,928 लोग ठीक हो चुके हैं।

बापू ने आज ही रखी चंपारण आंदोलन की नींव, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का फूंका बिगुल

इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 18,279 लोगों की मौत हुई है और अब तक 143,626 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनियाभर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में ही हुई है।

स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 153,222 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 15,447 लोगों की इसके प्रकोप से मृत्यु हो चुकी है।

वहीं भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 809 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 49 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 6,725 हो गए जबकि इससे हुई मौत का आंकड़ा 227 पर पहुंच गया।

<

p style=”text-align: justify;”>स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब तक संक्रमित मरीजों में से 635 को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात यह है कि परीक्षण के दौरान संक्रमित मामले सामने आने की दर तीन से पांच फीसदी के स्तर पर बरकरार है। इसमें कोई इजाफा दर्ज नहीं किया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें