Coronavirus के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में आए 38,310 नए केस, 82 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 38,310 नए केस सामने आए हैं, और 490 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus

file photo

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 38,310 नए केस सामने आए हैं, और 490 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 82,67,623 हो गई है और कुल 1,23,097 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 5,41,405 हैं, जिसमें बीते 24 घंटों में 20,503 मरीजों की कमी आई है।

देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। अब तक 76,03,121 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और बीते 24 घंटे में 58,323 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

पाकिस्तान में हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़, कराची में प्राचीन गणेश मंदिर में जमकर तोड़फोड़

वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो कुल 11,17,89,350 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। 10,46,247 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

वहीं दिल्ली और केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मिजोरम में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बीते 2 हफ्तों में 59,199 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्‍ली में सोमवार को 4,001 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले कुछ दिनों में ये तेजी आई है। दिल्ली में अबतक 6,604 लोगों की मौत हुई है और अब भी 33 हजार से ज्‍यादा सक्रिय मामले हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें