
File Photo
आंकड़ों के मुताबिक कोरोना (Coronavirus) के अब तक देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। यहां 1.50 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाम में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। इन 5 राज्यों में देश के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 55,079 केस सामने आए हैं और 876 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 27,02,743 हो गई है, जिसमें 6,73,166 एक्टिव केस हैं और 19,77,780 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना की वजह से देश में 51,797 लोगों की मौत हुई है।
ICMR के मुताबिक 17 अगस्त तक 3,09,41,264 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई है, जिसमें कल 8,99,864 सैंपल्स टेस्ट हुए।
बता दें कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को जो आंकड़े सामने आए थे, उनमें बीते 24 घंटे में 57,981 नए मरीज संक्रमित थे और एक दिन में 941 मरीजों की मौत हुई थी।
ICMR के मुताबिक देश में 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 नमूनों की जांच हो चुकी थी और रविवार को 7,31,697 नमूनों की जांच की गई थी।
ये भी पढ़ें– झारखंड: PLFI के नक्सली की संदिग्ध हालात में हत्या, इलाके के लोगों में खूनी संघर्ष का डर
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 72.51 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली में भी हालात पहले से बेहतर हुए हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों में से 90 फीसदी लोग ठीक हो रहे हैं और मरने वालों की दर केवल 2.75 फीसदी है।
आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। यहां 1.50 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसके अलावा तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाम में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। इन 5 राज्यों में देश के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। दुनिया में कोरोना के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। भारत से ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका और ब्राजील है।
ये भी देखें-
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App