भारत में करीब 40 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका, संक्रमण के नये मामलों में लगातार आ रही है गिरावट

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोजाना औसत नए मामलों में भी पिछले पांच सप्ताह से गिरावट आ रही है। 30 दिसम्बर और 5 जनवरी के बीच यह 18,934 था जो 27 जनवरी और 2 फरवरी के बीच घटकर 12,772 रह गया।

Coronavirus

Astrazeneca Vaccine

देश में कोरोना (Coronavirus) का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1.63 लाख ही रह गई है जो अब तक सामने आए इस महामारी के कुल मामले का बस 1.52 फीसदी है। साथ ही अभी तक देश में करीब 40 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

Bihar: प्रशासन कस रहा नक्सलियों पर नकेल, जमुई में कुख्यात नक्सली के घर की कुर्की हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार‚ कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले साल 10 सितम्बर को कोरोना के सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आए थे और इस मंगलवार को पिछले आठ महीने में सबसे कम 8635 नए मामले सामने आए।

मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोजाना औसत नए मामलों में भी पिछले पांच सप्ताह से गिरावट आ रही है। 30 दिसम्बर और 5 जनवरी के बीच यह 18,934 था जो 27 जनवरी और 2 फरवरी के बीच घटकर 12,772 रह गया। इस बीच दूसरी अहम बात ये हुई है कि देश में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 100 से कम मरीजों की जान गई जो साढ़े आठ महीने में सबसे निम्नतम है।

मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 94 मरीजों की जान गई। उनमें 65.96 फीसदी मौत पांच राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में हुईं। मंत्रालय के अनुसार‚ महाराष्ट्र में सर्वाधिक 27 मरीजों की जान गई जबकि केरल में इस बीमारी से 17 और तमिलनाड़ु में 7 लोगों ने जान गंवाईं। सोलह व केंद्रशासित प्रदेशों में इस बीमारी से इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें