Coronavirus: बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 39 हजार नए केस, 491 लोगों की मौत

देश में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 39,070 नए केस सामने आए हैं ।

Omicron

File Photo

देश में कोरोना (Coronavirus) वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। कुल 50,68,10,492 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें से 55,91,657 लोगों को बीते 24 घंटे में वैक्सीन लगाई गई है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 39,070 नए केस सामने आए हैं और 491 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 43,910 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना के कुल मामले 3,19,34,455 हैं। एक्टिव केस 4,06,822 हैं और 3,10,99,771 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 4,27,862 है।

झारखंड: जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी नक्सली योजना को किया विफल, सड़क पर बिछाए गए 14 लैंड माइंस बरामद

देश में कोरोना (Coronavirus) वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। कुल 50,68,10,492 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें से 55,91,657 लोगों को बीते 24 घंटे में वैक्सीन लगाई गई है।

ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। देश के 8 राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध हैं क्योंकि कोरोना अभी थमा नहीं है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें