Corona Virus: दुनियाभर में संक्रमण के मामले 27 लाख के पार, अमेरिका में हालात बदतर

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक विश्वभर में कोविड-19 (COVID-19) के 27 लाख से भी अधिक केस आ चुके हैं, जिनमें 1 लाख 90 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Corona Virus

इस जानलेवा वायरस से फैली महामारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस जानलेवा वायरस से फैली महामारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक विश्वभर में कोविड-19 (COVID-19) के 27,09, 408 केस आ चुके हैं, जिनमें 1,90,861 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा, 745,500 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। पर कोरोना वायरस (Corona Virus) का सबसे ज्यादा खौफनाक असर अमेरिका पर हुआ है।

अमेरिका में मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस ने करीब 50 हजार लोगों की जान ले ली है।  23 अप्रैल का दिन अमेरिका के लिए सबसे घातक रहा। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3,176 लोगों की मौत हुई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस ने 3176 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं।

लॉकडाउन के बीच ‘दूत’ बने जवान, नक्सल प्रभावित इलाकों में SSB जवानों ने बांटा मास्क

बाल्टीमोर स्थित जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 49,954 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कोविड-19 (COVID-19) के 8,69,172 कन्फर्म केस आ चुके हैं। अमेरिका में 23 अप्रैल को कोरोना वायरस के 26,971 नए मामलों की पुष्टि हुई।

वहीं, कोरोना (COVID-19) से मौत के मामलों में अमेरिका के बाद इटली और स्पेन का नंबर आता है। इटली में अब तक 25,549 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के कुल 189,973 मामलों की पुष्टि हुई है। स्पेन में 22,157 लोगों ने इस वायरस के संक्रमण से जान गंवा दी है। फ्रांस में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण अभी तक 21,856 लोगों की मौत हो चुकी है।

जर्मनी में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़कर 148,046 हो गए और इससे मरने वालों की कुल संख्या भी 5,094 हो गई है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती है। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें