Corona Virus: दुनिया भर में कोरोना ने मचाई हाहाकार, अमेरिका में 24 घंटे में हुई 2100 से अधिक लोगों की मौत

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से होनेवाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कोरोना वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है।

Corona Virus

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से होनेवाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कोरोना वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोरोना वायरस की महामारी से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 102026 पहुंच गई है। दुनिया भर में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 1,681,964 हो गई है।

Corona Virus

इस घातक वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है, यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वालों की संख्या 18,849 पहुंच गई है। इटली ने तीन और हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 13 हजार पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में यहां 1000 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में कोरोना वायरस (COVID-19)के चलते 17 मार्च से लॉकडाउन लागू है। हालांकि इसके बाद भी कोरोना से मरने वालों की संख्या थम नहीं रही है।

कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से 24 घंटे में 2100 से अधिक लोगों की मौत होने वाला अमेरिका पहला देश बन गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 2,108 लोगों की कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण से मौत हुई। अमेरिका में अब तक कुल 18,693 लोगों की मौत हो चुकी है और 500,399 लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में हुई कुल मौतों में 50 फीसदी न्यूयॉर्क में हुई हैं। हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या इटली में है।

फणीश्वरनाथ रेणु: जिनके कलम से जी उठते थे किरदार, गांवों में आती थी रौनक-बहार

कोरोना (Corona Virus)  से मौत के मामले में अमेरिका दूसरे नंबर पर है। इसके बाद मौत के मामले में तीसरे नंबर पर स्पेन है, जहां 15 हजार 970 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस (COVID-19) जान ले चुका है। स्पेन में 24 घंटे में 605 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 980 लोगों की मौत हुई है। वहीं चीन में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है। हालांकि अभी तक इससे देश में 81, 907 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अभी तक 3, 336 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 77, 455 लोग ऐसे भी हैं, जो इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस (COVID-19)से एक दिन में मरने वालों की यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 8 हजार 958 से ज्यादा हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या 71 हजार 75 से ज्यादा हो चुकी है। इसके अलावा बेल्जियम में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 3000 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में यहां पर 496 लोगों ने जान गंवाई।

राष्ट्रपिता की ताकत थीं कस्तूरबा गांधी, पूरी दुनिया उन्हें ‘बा’ कहती है

दक्षिणी गोलार्ध में ब्राजील पहला देश बन गया है जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण से 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लातिन अमरीकी देश ब्राजील में कम से कम 1,068 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल मामले 19,789 हो गए हैं। रूस में कोरोना वायरस (COVID-19) के 1,786 नए मामलों की पुष्टि की गई। इसके बाद देश में अभी तक 11,917 मामले सामने आए हैं और इससे अब तक 94 लोगों की मौत हुई है।

पाकिस्‍तान में जहां 4,687 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 68 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही 727 लोग ऐसे भी हैं जो ठीक हो चुके हैं। इंडोनेशिया में कोरोनो वायरस के 219 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यह तादाद 3,512 हो गई है। सऊदी अरब में अब तक 3, 287 मामले सामने आ चुके हैं। यहां केरोना (Corona Virus) से 44 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,447 हो गई और मरने वालों की संख्या 239 हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें