Corona Virus: भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार के पार, 600 से अधिक लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 हजार के पार हो गया है। कोविड-19 (COVID-19) से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। गुजरात दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है।

Corona Virus

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार के पार पहुंच गया है।

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 हजार के पार हो गया है। देश में कोरोना संक्रमण मामलों का कुल आंकड़ा 21 हजार 393 हो गया है। इनमें एक्टिव मामलों की तादाद 16 हजार 454 है, जबकि कोरोना से देश में अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 4,258 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। देश के सात राज्यों में मरीजों का आंकड़ा एक हजार से अधिक है।

कोविड-19 (COVID-19) से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां अब तक 5652 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से यहां 269 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 789 लोग ठीक हुए हैं। इस क्रम में गुजरात दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2407 कोरोना (COVID-19)पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 103 लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू कश्मीर में दोहरी चुनौती का दंश झेल रहे हैं सुरक्षाबल, कोरोना-आतंकवाद के साथ जारी है लड़ाई

तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है। यहां अब तक कोरोना (Corona Virus) के 2248 मामले सामने आए हैं, जिसमें 48 की मौत हुई है। इसके बाद राजस्थान का नंबर है। यहां अब तक 1890 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है। पांचवें नंबर पर तमिलनाडु हैं। यहां 1629 केस आ चुके हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, मध्य प्रदेश में अब तक 1592 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 80 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना (Corona Virus) मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यहां मरीजों की संख्या 1449 हो गई है, जिसमें 21 लोग संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। तेलंगाना में 945 मामले जिनमें 23 की मौत हो चुकी है, आंध्र प्रदेश में अब तक 813 मामले जिनमें 24 की मौत हुई है, वहीं पश्चिम बंगाल में कुल 456 मामलों में 15 की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन में नक्सली और आतंकियों की बड़ी साजिश! युवाओं से संपर्क कर संगठन में भर्ती करने का कर रहे प्रयास

केरल में कोविड-19 (COVID-19) के कुल 438 मामले हैं जिनमें 3 की मौत, कर्नाटक में कुल 427 मामलों में 17 की मौत और जम्मू-कश्मीर में 407 मामले सामने आए, जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, हरियाणा में 262 मामले जिनमें 3 की मौत हो गई, पंजाब में 251 मामले जिनमें 16 लोगों की मौत हुई और बिहार में 143 मामले जिनमें 2 की मौत हो गई है।

ओडिशा में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कुल 83 मामले हैं जिनमें एक की मौत हो गई, झारखंड में कुल 49 मामले सामने आए, जिनमें 3 मरीजों की मौत, उत्तराखंड में 46 मामले और हिमाचल प्रदेश में 40 मामले जिनमें एक की हो हुई है। वहीं, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 (COVID-19) के कुल 36 मामले, असम में 35 मामले जिनमें एक की मौत और चंडीगढ़ में कुल 27 मामल सामने आए हैं।

इसके अलावा, अंडमान निकोबार और लद्दाख में कोरोना के 18-18 मामले, मेघालय में 12 मामले जिनमें एक की मौत, गोवा और पुदुचेरी में 7-7 मामले, मणिपुर और त्रिपुरा में 2-2 मामले और अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में अब तक कोरोना (Corona Virus) का एक-एक मामला सामने आया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें