Corona Virus: भारत में ​पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 6,000 से अधिक नए मामले, अब तक 3,720 मौतें

भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 23 मई को लगातार चौथे दिन कोरोना के 6000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है।

Corona Virus

भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 23 मई को लगातार चौथे दिन कोरोना के 6000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,654 नए केस सामने आए। एक दिन में सामने आए नए मामलों की ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

कोरोना के नए केस के आने के साथ ही देश में कोरोना (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,25,101 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) से 137 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से देश में अब तक कुल 3,720 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी 69,597 पॉजिटिव केस हैं जबकि 51,783 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

Today History (23 May): ISRO ने अपना पहला स्वदेशी स्पेस शटल RLV-TD को लॉन्च किया

अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रिकवरी रेट 41.39% है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) ​से जिन 137 लोगों की मौत हुई है उनमें महाराष्ट्र में 63 मौतें, गुजरात में 29 और दिल्ली में 14 मौतें हुईं। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना ने सबसे अधिक तबाही मचाई है।

लगातार छठे दिन महाराष्ट्र में 2,000 से अधिक मामले सामने आए। यहां कोरोना के कुल मामले 44,582 पहुंच गए हैं। वहीं तमिलनाडु में 786 और लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 14,753 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 22 मई को चार और लोगों की बीमारी से मौत हो गई। विभाग ने बताया कि इसी के साथ राज्य में कोविड-19 (Covid-19) से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है।

Pakistan Plane Crash: पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, लैंड होने से ठीक पहले क्रैश हुआ प्लेन

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार 268 हो गई है। जबकि यहां 802 लोगों की जानें जा चुकी हैं। कोरोना (Corona Virus) मरीजों के मामले राजधानी दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां संक्रमितों के आंकड़े 12 हजार 319 हो गए हैं, वहीं अब तक 208 लोगों की जानें जा चुकी हैं। राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 6,494 मामले सामने आ चुके हैं। 153 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 3,680 लोग ठीक हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6,170 हो गई है, जिनमें से 272 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 3,089 लोग ठीक हो चुके हैं। यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक यहां 5,735 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 3,238 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 152 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 3,332 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,221 की मौत हो चुकी है। इनमें से 265 लोग ठीक भी हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2,709 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,763 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 55 की मौत भी हुई है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 2,177 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 11 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 629 लोग ठीक हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें