Corona Virus: भारत में मरीजों की संख्या पहुंची 20 हजार के करीब, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1000 से अधिक मामले

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले अचानक बढ़ रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 1383 नए मामले सामने आए हैं।

Corona Virus

देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है।

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले अचानक बढ़ रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 1383 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है। 22 अप्रैल को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 640 पहुंच गया है।

कोरोना वायरस के कुल 19,984 मामलों में से 15474 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 3870 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus) से सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 6191 हो गई है, जिनमें से 5218 केस एक्टिव हैं और 722 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 251 लोगों की जान जा चुकी है।

कुछ लोगों की लापरवाही से नये इलाकों के हॉटस्पॉट बनने का खतरा बढ़ा, हाई रिस्क पर हैं NCR की बस्तियां

दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 2814 मामलों में 2156 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से दिल्ली में 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 611 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। गुजरात में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 2407 मामले सामने आ चुके हैं।

गुजरात में कोरोना (Corona Virus) से 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 139 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं। तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2249 हो गई है। इनमें से से 1596 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 18 की मौत भी हो चुकी है और 635 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 1914 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 25 मौत का मामला सामने आया है, वहीं 230 लोग ठीक हो चुके हैं।

तेल की धार पर कोरोना की मार

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों की संख्या बढ़कर 1776 हो गई है, जिनमें से 76 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 148 लोग ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1454 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 140 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीजों की संख्या 1145 हो चुकी है। इनमें से 23 की मौत और 194 के ठीक होने का आंकड़ा भी शामिल है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 875 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 96 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 22 की मौत भी हुई है। केरल में कोरोना वायरस (Corona Virus) के पॉजिटिव केसों की संख्या 737 है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 427 है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 307 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 564 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। यहां इस बीमारी से 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है 129 लोग ठीक हो चुके हैं।

सिनेमा के युगपुरुष थे ‘महाभारत’ बनाने वाले बीआर चोपड़ा, फिल्मों से दिखाया समाज को आईना

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 511 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 15 की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 466 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 81 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। हरियाणा में कोरोना वायरस के 384 केस सामने आए हैं, जिनमें से 127 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

पंजाब में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 299 हो गई है। इनमें से जहां 16 की मौत हो चुकी है, वहीं 38 का इलाज कर दिया गया है। कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 170 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। ओडिशा में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 104 है। यहां एक की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन बड़ा या भूख? 3 दिन तक लगातार पैदल चली ये मासूम बच्ची, रास्ते में ही तोड़ दिया दम

उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 65 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 19 पूरी तरह से ठीक हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 62 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 26 लोग ठीक हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 56 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।

असम में कोरोना संक्रमण के 55 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से एक की मौत हो चुकी है। झारखंड में अब तक इसके 48 मरीज सामने आए हैं, जिनमें 2 की मौत भी हो गई है। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 केस सामने आए हैं। लद्दाख में कोरोना वायरस (Corona Virus) के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इनमें से 14 ठीक हो चुके हैं।

सीमा पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में की फायरिंग और दागे मोर्टार

अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस के अब तक 27 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 11 ठीक हो चुके हैं। गोवा में कोरोना वायरस (Corona Virus) से फैली महामारी कोविड-19 के 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मेघालय में अचानक कोरोना के 13 मामले आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।

पुडुचेरी में कोरोना वायरस में अब तक 10 केस सामने आए हैं। वहीं, मणिपुर में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 4 मामले सामने आए हैं। त्रिपुरा में 3 मामले हैं जबकि अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक-एक है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें