देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 75 हजार 453, अबतक 19 हजार 303 लोगों की मौत

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 4 जुलाई तक कोरोना के कुल 97,89,066 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं।

Corona Virus

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण का फैलाव हर एक नए दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 75 हजार 453 हो गई है। वहीं अबतक कुल देश  19 हजार 303 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान अबतक 4 लाख 9 हजार 781 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के बीच राहत भरी खबर यह भी है कि 11 राज्य जिनमें केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं उनमें रिकवरी रेट 75 से 80 फीसदी है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2244 नए केस सामने आए हैं और 63 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में स्थित दुनिया के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में रविवार से कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कोविड केयर सेंटर में 10,000 बेड की क्षमता है। वहीं तमिलनाडु में कोरोना के 4150 नए मामले सामने आए और 60 लोगों की मौत हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 4 जुलाई तक कोरोना के कुल 97,89,066 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं।

कोरोना संकट के बढ़ते फैलाव को देखते हुए केरल सरकार ने एक साल तक गाइडलाइन लागू कर दी है। कोरोना रेग्युलेशंस को जुलाई 2021 बढ़ा दिया गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,155 मामले सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 1046 केस हैं जिनमें 326 ऐक्टिव केस हैं। मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या में 14 हजार 604 हो गई है। अबतक 598 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से अबतक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 29,35,982 को पार कर चुके हैं। अमेरिका विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में पहले नंबर पर है जबकि ब्राजील कोरोना के 15,78,376 के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं भारत तीसरे नंबर पर है।

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें