Corona Virus: भारत में कोरोना का तांडव जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,390 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मई का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक होता जा रहा है। पिछले सात दिन में करीब 23 हजार नए केस सामने आए हैं।

Corona Virus

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मई का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक होता जा रहा है। पिछले सात दिन में करीब 23 हजार नए केस सामने आए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,390 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 103 लोगों की मौत हो गई है। 8 मई को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 56,342 हो गए हैं और इससे अब तक 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 56,342 केसों में 37,916 एक्टिव केस हैं, वहीं 16,539 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus)का सबसे ज्यादा कहर बरपा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 (COVID-19) के कुल 21,969 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 17,974 केस एक्टिव हैं और 3,301 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक सबसे अधिक 694 लोगों की जान जा चुकी है।

17 जवानों की हत्या में शामिल इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात में कोरोना ने तांडव मचाया है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 9,146 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना से 425 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,709 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7,977 मामलों में 5,980 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 (COVID-19) महामारी से जहां 66 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1,931 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6,993 हो गई है। इनमें से 5,409 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,547 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 5,120 मामले सामने आ चुके हैं। 97 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1,596 लोग ठीक हो चुके हैं।

हिजबुल चीफ को मारने के बाद CDS बिपिन रावत का बयान- सभी आतंकी कमांडरों का होगा खात्मा

मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों की संख्या बढ़कर 4,676 हो गई है, जिनमें से 193 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 1,231 लोग ठीक हो चुके हैं। यूपी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 4,383 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1,250 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2,665 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 780 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 38 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 2,063 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 151 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 364 लोग ठीक भी हो चुके हैं। बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 801 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 246 लोग ठीक हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें