Corona Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,05,42,841, दिल्ली में आठ महीनों में आए सबसे कम केस

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 16,977 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 15,158 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 5 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 52 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 170 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

16 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 15,158 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,05,42,841 पर पहुंच गई है।

आज से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण महाअभियान, पीएम मोदी करेंगे आगाज

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 175 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,52,093 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,11,033 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 16,977 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,01,79715 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Army Day 2021: सेना दिवस के बारे में कितना जानते हैं आप? VIDEO में जानें 10 बड़ी बातें

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 15 जनवरी को 8,03,090 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 15 जनवरी तक कुल 18,57,65,491 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 15 जनवरी को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए, जो कि लगभग आठ महीनों में सबसे कम हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 6,31,884 हो गई है, जबकि संक्रमण की दर घटकर 0.44 प्रतिशत पर आ गई है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में 26 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस के 293 मामले दर्ज किए गए थे।

ये भी देखें-

ताजा आंकड़े (Corona Updates) के अनुसार, इस महामारी से बीते 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,732 पर पहुंच गई। दिल्ली में एक्टीव मरीजों यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम होकर 2,795 पर आ गई है। पिछले दिन एक्टिव मरीजों की संख्या 2,937 थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 66,921 नमूनों की जांच की गई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें