
file photo
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 31,382 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 46 हजार के पार पहुंच गया है। 24 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 31,382 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 318 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,46,368 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,00,162 एक्टिव मामले हैं।
कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 28 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 32,542 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,28,48,273 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।
साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 23 सितंबर को 15,65,696 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 23 सितंबर तक कुल 55,99,32,709 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 23 सितंबर को कोरोना (Coronavirus) के 48 नए मामले सामने आए और इस दौरान किसी मरीज की जान नहीं गई। दिल्ली में लगातार छठां दिन है जब किसी मरीज की कोरोना से जान नहीं गई है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 26 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में अब 433 एक्टिव मरीज हैं।
ये भी देखें-
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 14,13,116 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,38,634 हो गया है, जबकि 25,085 लोगों की अब तक कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App