Corona Update: देश में 95 लाख के करीब कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 94,99,414 हो गई है, जिसमें 4,28,644 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना की वजह से अब तक 1,38,122 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus

देश में एक दिसंबर तक कोरोना (coronavirus) के कुल 14,24,45,949 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 10,96,651 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 36,604 नए केस सामने आए हैं और 501 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 94,99,414 हो गई है, जिसमें 4,28,644 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना की वजह से अब तक 1,38,122 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के 89,32,647 केस डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसमें 43,062 केस बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए हैं।

LAC पर -20 डिग्री तापमान में पूरी तैयारी के साथ डटी है भारतीय सेना, चीन ने सर्दियों से निपटने के लिए उठाया ये कदम

देश में एक दिसंबर तक कोरोना के कुल 14,24,45,949 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 10,96,651 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

वहीं दिल्ली में कोरोना फिर पैर पसार रहा है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना की वजह से 86 लोगों की मौत हुई है और 4006 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि संक्रमण की दर 7 फीसदी से घटकर 6.85 आ गई है। वहीं मंगलवार को यहां 5036 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं।

बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 6346521 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। इस समय दिल्ली में कोरोना के 31769 एक्टिव केस हैं और 19400 मरीजों का इलाज घर में किया जा रहा है। दिल्ली में 5669 इलाके अभी भी सील हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें