Corona Update: देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 16,752 नए मामले आए, हुईं इतनी मौतें

देश में फिर कोरोना (coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में 16,752 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 113 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus

Coronavirus

देश में कोरोना (Corona) के कुल मामलों की संख्या 1,10,96,731 पहुंच गई है। इसमें से 1,07,75,169 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना की वजह से अब तक 1,57,051 लोगों की मौत हो चुकी है और एक्टिव केस 1,64,511 हैं।

नई दिल्ली: देश में फिर कोरोना (Corona)  के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में 16,752 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 113 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 11,718 मरीज ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना (Corona) के कुल मामलों की संख्या 1,10,96,731 पहुंच गई है। इसमें से 1,07,75,169 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना की वजह से अब तक 1,57,051 लोगों की मौत हो चुकी है और एक्टिव केस 1,64,511 हैं।

दलीप अंबेश होंगे CRPF के नए पीआरओ, DIG मोसेस दिनाकरण ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो 27 फरवरी तक कुल 21,62,31,106 कोरोना के सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 7,95,723 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए।

कोरोना के कोहराम के बीच वैक्सीनेशन भी जारी है। देश में अब तक 1,43,01,266 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें