Corona Update: देश में कोरोना का कोहराम जारी, बीते 24 घंटे में 3,68,147 नए केस

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1,99,25,604 हैं। इसमें कुल 16,29,3003 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। 34,13,642 एक्टिव केस हैं

Coronavirus

File Photo

देश में कोरोना (Coronavirus) की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। रविवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र और राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वो लॉकडाउन लगाने के बारे में सोचें।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) का कोहराम जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,68,147 मामले सामने आए हैं और 3,417 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 3,00,732 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं और घर लौटे हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1,99,25,604 हैं। इसमें कुल 16,29,3003 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके अलावा देश में 34,13,642 एक्टिव केस हैं और 2,18,959 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हुई है।

देश में कोरोना का वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। कुल 15,71,98,207 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

कोरोना से हो रही मौतों पर हुई रिसर्च में खुलासा, इस बीमारी में स्पाइक प्रोटीन की अहम भूमिका

बता दें कि देश में कोरोना की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। रविवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र और राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वो लॉकडाउन लगाने के बारे में सोचें।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम केंद्र और राज्य सरकारों से ये अपील करते हैं कि वायरस को रोकने के लिए जनहित में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। लेकिन ऐसा करने से पहले हाशिए पर रहने वाले समुदायों और मजदूरों की जरूरतों की व्यवस्था सरकार करे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें