Corona Update: देश में कोरोना के मामले घटे, बीते 24 घंटे में 1,14,460 नए केस, इतनों की मौत

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,88,09,339 है, जिसमें से 2,69,84,781 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3,46,759 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Omicron

File Photo

कोरोना (Coronavirus) सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो 36,47,46,522 सैंपल्स 5 जून तक टेस्ट किए जा चुके हैं, इसमें से 20,36,311 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के देश में 1,14,460 नए मामले सामने आए हैं और 2677 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,89,232 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 2,88,09,339 है, जिसमें से 2,69,84,781 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3,46,759 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। एक्टिव केस 14,77,799 हैं।

देश में वैक्सिनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है। 23,13,22,417 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

श्रीनगर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, चानपुरा में 10 किलो का IED मिला

वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो 36,47,46,522 सैंपल्स 5 जून तक टेस्ट किए जा चुके हैं, इसमें से 20,36,311 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें