Corona Update: 94 लाख के पार हुए कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 38,772 नए केस

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 94,31,692 हो गई है और कुल 1,37,139 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4,46,952 हैं।

Coronavirus

फाइल फोटो।

रविवार को दिल्ली में कोरोना (coronavirus) से 68 मौतें हुई हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 35 हजार के करीब हैं और मरने वालों की कुल संख्या 9,066 है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में 38,772 केस सामने आए हैं और 443 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के मामलों की संख्या 94,31,692 हो गई है और कुल 1,37,139 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4,46,952 हैं।

देश में कोरोना के 88,47,600 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं, जिसमें 45,333 मरीज 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो कुल 14,03,79,976 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 8,76,173 टेस्ट कल किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। अभी तक दिल्ली में लगातार केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी। दिल्ली में कोरोना के डेली केस घटने से 30 फीसदी ICU बेड खाली हो गए हैं।

कोरोना वायरस: वैक्सीन की रेस में सबसे आगे हैं 3 कंपनियां, दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे 5 करोड़ डोज

यहां पॉजिटिविटी रेट 7.64% तक घटा है। रविवार को यहां कोरोना के 4,906 नए मामले सामने आए हैं। इसकी संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है।

रविवार को दिल्ली में कोरोना से 68 मौतें हुई हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 35 हजार के करीब हैं और मरने वालों की कुल संख्या 9,066 है।

दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की समस्या भी कम हो रही है क्योंकि मरीजों की संख्या में कमी आई है, इसलिए 30 फीसदी ICU बेड्स खाली हैं। 134 अस्पतालों में 18691 बेड्स में से 10447 बेड खाली हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें