
देश में कोरोना (coronavirus) के एक्टिव केस 4,89,294 हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में 5,363 मरीजों की कमी आई है। वहीं देश में कोरोना की वजह से अब तक 80,66,502 लोग ठीक हो चुके हैं
देश में कोरोना (coronavirus) के मामले फिर बढ़ रहे हैं। देश में 47,905 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 550 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 86,83,917 हो गई है और 1,28,121 मौतें हुई हैं।
देश में कोरोना के एक्टिव केस 4,89,294 हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में 5,363 मरीजों की कमी आई है। वहीं देश में कोरोना की वजह से अब तक 80,66,502 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में 52,718 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 11 नवंबर तक 12,19,62,509 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें 11,93,358 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।
पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने पर सहमति बनी, 3 चरणों में अपनी सेनाएं हटाएंगे भारत और चीन
कोरोना की वजह से दिल्ली में हालात खराब हो रहे हैं। बुधवार को ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 8,593 नए मामले सामने आए हैं। हालात इतने खराब हैं कि कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक बार फिर सीएम केजरीवाल से लॉकडाउन लगाने की अपील की है।
.@ArvindKejriwal ji, lock Delhi down immediately!
Delhi breaks record-
We have 8,593 COVID cases in last 24 hours!Better that we don’t celebrate Diwali, than thousands (or even lakhs) celebrating their last Diwali!
Please, it’s an emergency! pic.twitter.com/F2I9aPl1fP
— Ajay Maken (@ajaymaken) November 11, 2020
अजय माकन ने ट्वीट करके कोरोना के हालात के बारे में भी बताया। इसके मुताबिक दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 13.40 फीसदी है और डेथ रेट 0.99 फीसदी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App