Corona Update: देश में कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3.5 लाख से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

Coronavirus

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 2,02,82,833 हैं, इसमें से 1,66,13,292 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना की वजह से कुल 2,22,408 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस 34,47,133 हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,20,289 लोग कोरोना से ठीक होकर घर गए हैं और 3,449 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 2,02,82,833 हैं, इसमें से 1,66,13,292 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना की वजह से कुल 2,22,408 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस 34,47,133 हैं। देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है और कुल 15,89,32,921 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ आईं भारतीय सेनाएं, ‘को-जीत’ नाम से शुरू किया अभियान

कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर है। अभी तक दुनिया में इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में (5.92 लाख) और ब्राजील में (4.04 लाख) हुई हैं।

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि ये चिंता की बात है कि देश के 23 राज्यों और संघशासित प्रदेशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 12 राज्य ऐसे हैं, जिनमें एक्टिव केस एक लाख से ज्यादा हैं। 7 राज्यों में ये संख्या 50 हजार से एक लाख के बीच है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें