Corona Update: देश में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4,14,188 नए मामले

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में एक बार फिर 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

file photo

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 2,14,91,598 हैं, जिसमें से 1,76,12,351 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से कुल 2,34,083 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस 36,45,164 हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में एक बार फिर 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस बार भी 24 घंटे में 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं और 3,915 लोगों की मौत हुई है। वहीं इन 24 घंटों में 3,31,507 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

वहीं देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 2,14,91,598 हैं, जिसमें से 1,76,12,351 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से कुल 2,34,083 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस 36,45,164 हैं।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की तीनों सेनाओं ने झोंकी अपनी ताकत- राजनाथ सिंह

वहीं अगर कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में 16,49,73,058 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग में भी बढ़ोतरी हुई है। 6 मई तक 29,86,01,699 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 18,26,490 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें