Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 41,831 नए केस, केरल में बिगड़ रहे हालात

देश में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,831 नए केस सामने आए हैं और 541 मौतें हुई हैं।

Omicron

File Photo

कोरोना (Coronavirus) के हालातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे उन जिलों में प्रतिबंध लगाएं जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,831 नए केस सामने आए हैं और 541 मौतें हुई हैं। इस दौरान 39,258 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.36% है।

देश में लगातार 5वें दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और 15 लाख का इनामी आतंकी ‘लंबू’ ढेर, 7 लाख का इनामी आतंकी समीर भी मारा गया

देश के 50 फीसदी नए केस केरल से आ रहे हैं। दक्षिणी केरल से बीते कई दिनों से एक दिन में 20 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी हालात ठीक नहीं हैं।

कोरोना (Coronavirus) के हालातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे उन जिलों में प्रतिबंध लगाएं जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें